नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के रामचेत मोची का निधन हो गया है। करीब सवा साल पहले रामचेत अचानक तब चर्चा में आ गए थे जब उनकी मुलाकात कांग्रेस नेता राहुल गांधी से हो गई थी। पिछले दिनों गले के कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त होने के बाद बेड पर थे। राहुल गांधी ने उनका इलाज प्रयागराज कैंसर हॉस्पिटल में करवा रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन पर बात कर हर संभव मदद का आश्वासन भी उन्होंने दिया था। सुल्तानपुर विधानसभा क्षेत्र के गुप्तारगंज निवासी रामचेत मोची का मंगलवार को निधन हो गया। रामचेत मोची काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। उनका उपचार चल रहा था। रामचेत मोची के निधन की सूचना मिलते ही कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा, कांग्रेस शहर अध्यक्ष शकील अंसारी समेत कई नेता मंगलवार की सुबह उनके घर पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने ...