पीलीभीत, फरवरी 20 -- गांव सुल्तानपुर के पास खेतों में मंगलवार की रात बाघ देखा गया। इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। हालांकि वन विभाग की टीम लगातार बाघ की लोकेशन ट्रेस करने के प्रयास में जुटी है। बाघ की सटीक लोकेशन वन टीम को नहीं मिल पा रही है। ग्रामीणों ने बाघ की दहशत से निजात दिलाने की मांग की है। सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र का गांव सुल्तानपुर की आबादी क्षेत्र शाहजहांपुर की खुटार सामाजिक वानिकी में है। एक दिन पहले गांव से कुछ दूर खेतों में बाघ की चहल कदमी देखी गई थी। खुटार रेंजर मनोज श्रीवास्तव ने टीम के साथ मौके पर जाकर जानकारी जुटाई और निगरानी के लिए टीम लगाई। शाम तक बाघ दिखाई नहीं दिया लेकिन गांव के कुछ लोगों ने देर रात खेतों में एक झाड़ी में बाघ देखा गया। उन्होंने वन विभाग की टीम को सूचना दी। जब तक टीम पहुंची तब तक बाघ ने अपना ठिकाना ब...