आजमगढ़, फरवरी 9 -- आजमगढ़, संवाददाता। सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन शनिवार को दो मैच खेला गया। पहले मैच में सुल्तानपुर ने प्रतापगढ़ को चार विकेट से पराजित किया। वहीं दूसरे मैच में वाराणसी ने कानपुर छात्रावास को छह विकेट से पराजित कर जीत दर्ज की। मुख्य अतिथि एचडीएफसी बैंक शिब्ली कालेज ब्रांच के शाखा प्रबंधक स्मिता त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि डाक्टर सारिक द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। पहला मैच सुल्तानपुर बनाम प्रतापगढ़ के बीच खेला गया । जिसमें सुल्तानपुर ने प्रतापगढ़ को चार विकेट से पराजित किया। सुल्तानपुर ने टास जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। प्रतापगढ़ ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट खो कर 108 रनों का लक्ष्य दिया। प्रतापगढ़ की तरफ ...