मुंगेर, जून 16 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। रविवार की अहले सुबह सुल्तानपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा में मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर नगर क्षेत्र के कंटिया बाजार निवासी और संत टेरेसा सेमिनरी स्कूल के निदेशक 70 वर्षीय विनय कुमार उर्फ विजय मंडल, उनकी 65 वर्षीय पत्नी कलावती देवी और उनकी नतिनी की 4 वर्षीय पुत्री की मौत की खबर से शोक की लहर दौड़ गई। हादसे में शिक्षक विनय कुमार उर्फ विजय मंडल और उनकी पत्नी की मौत की सूचना सबसे पहले परिजनों को मिली। मृतक के पुत्र अन्य परिजन और स्कूल के प्राचार्य और शिक्षक सुल्तानपुर के लिए रवाना हो गए हैं। स्कूल के प्राचार्य सुबोध कुमार ने बताया कि दस दिन पूर्व विनय कुमार अपनी पत्नी कलावती देवी, नतिनी नूतन कुमारी और उसकी चार वर्षीय बेटी पुक्की कुमारी के साथ अपने बेटे अश्विनी कुमार जो दिल्ली मे...