नई दिल्ली, मई 1 -- - मृतक के परिजनों ने थाने में हंगामा किया, पांच पर हत्या का आरोप लगाया नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। सुल्तानपुरी इलाके में बुधवार रात शादी समारोह में शामिल होने जा रहे 26 वर्षीय एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद मृतक के परिजनों ने थाने पर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत किया। मृतक के परिजनों ने इलाके में रहने वाले पांच युवकों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। उधर, दूसरी तरफ आरोपियों के ही ब्लॉक के लोगों ने कुछ लोगों पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हमलावरों की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश जारी है। मृतक की पहचान सुल्तानपुरी के सी-6 ब्लॉक निवासी 26 वर्षीय सूरज के रूप में हुई है। बाहरी जिला पुलिस के डीसीपी सचिन शर्मा ने बत...