भागलपुर, जुलाई 6 -- भागलपुर। पथ निर्माण मंत्री नितीन नवीन के सुल्तानगंज दौरे पर स्थानीय लोगों ने स्टेशन रोड की जर्जर स्थिति का मुद्दा उठाया। लोगों ने कहा कि इस मार्ग से भी बड़ी संख्या में कांवरिया चलते हैं और सड़क की स्थिति बेहद खराब है। इस सड़क का निर्माण कराया जाय। इसपर मंत्री ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है और इसके लिए नगर परिषद की तरफ से टेंडर की प्रक्रिया भी चल रही है। फिर भी वह इस मामले में जानकारी लेंगे और सड़क बने यह सुनिश्चित करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...