भागलपुर, दिसम्बर 2 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता एशियन वाटरबर्ड सेंसस को लेकर वन विभाग और बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी मुंबई की संयुक्त टीम ने रविवार को गंगानदी में स्थित विक्रमशिला गंगेटिक डॉल्फिन सेंचुरी में प्रवासी व स्थानीय पक्षियों की गिनती की। टीम ने सुल्तानगंज से भागलपुर के 26 किलोमीटर के दायरे में पक्षियों का अध्ययन किया। इस दौरान 60 प्रजाति के तीन हजार से अधिक पक्षी नजर आए। सेंसस को-ऑर्डिनेटर राहुल रोहिताश्व ने बताया कि इस बार अधिक समय तक बारिश व बाढ़ का असर रहने के कारण पक्षियों के भोजन के लिए छोटी मछलियां, घोघा, सीप, जलीय पौधे और मृत जीवों के अवशेष की बहुतायत है। नदी किनारे जगह-जगह छिछले वेटलैंड में पर्याप्त मात्रा में भोजन की उपलब्धता है। सुल्तानगंज के अलावा अकबनगर, नारायणपुर, छीट मकंदपुर व नाथनगर के दियारे पर 60 से भी अधिक प्र...