भागलपुर, जुलाई 18 -- भागलपुर। पथ निर्माण विभाग, बांका ने श्रावणी मेला को लेकर स्टेट हाईवे संख्या-22 को दुरुस्त कराने का फैसला लिया है। इसके लिए करीब 68 लाख 44 हजार 747 रुपये की शॉर्ट री टेंडर नोटिस निकाला गया है। टेंडर 26 जुलाई को खुलेगा। आरसीडी बांका के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार सिंह ने बताया कि सुल्तानगंज से तारापुर, बेलहर, कटोरिया, चांदन, दर्दमारा रोड में करीब 49 किमी लंबी स्टेट हाईवे सड़क में रोड फर्नीचर एवं मिसलेनियस वर्क कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...