भागलपुर, जून 9 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता रोहन कुमार मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत रविवार को टीएनबी कॉलेजिएट मैदान में हुई। उद्घाटन मुकाबला नया बाजार 11 और सुल्तानगंज 11 के बीच मैच खेला गया। पहले बैटिंग करते हुए सुल्तानगंज ने 10 ओवरों में 169 रनों का स्कोर खड़ा किया है। शिवम ने 38 गेंदों में 107 रनों की शतकीय पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नया बाजार की टीम 165 रन बनाकर मैच चार रनों से हार गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व डिप्टी मेयर प्रीति शेखर, भाजपा नेता मृणाल शेखर, प्रशांत विक्रम, ओम भास्कर, अभिजीत गुप्ता और सरनेंदु पाठक ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर प्रतियोगिता के अध्यक्ष मुकेश, चंदन, आयोजक सिंटू, रौनक, राजकुमार, गौतम आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...