भागलपुर, जुलाई 11 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की शुरुआत 11 जुलाई यानी आज से हो रही है। इसको लेकर सुल्तानगंज और आसपास का पूरा क्षेत्र सज-धजकर तैयार हो चुका है। मेला का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी करेंगे। इस मौके पर आधा दर्जन मंत्री भी रहेंगे। इस बीच पहली सोमवार को बाबाधाम में जलार्पण करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ गुरुवार को उत्तर वाहिनी गंगा में स्नान करने और पात्र में जल भरने के लिए नमामि गंगे और सीढ़ी घाट पर लगी रही। इस दौरान कांवरियों को कुछ अव्यवस्था का सामना भी करना पड़ रहा है। गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और एसएसपी हृदय कांत ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम-एसएसपी के साथ जिला और प्रखंड स्तरीय कई अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान डीएम और एसएसपी ने अ...