भागलपुर, फरवरी 16 -- सुल्तानगंज में प्रस्तावित हवाई अड्डा निर्माण की घोषणा से प्रखंड में चारों ओर खुशी का संचार हो गया है। विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल ने यहां तक बताया कि सुल्तानगंज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा स्वीकृत हो गया है। उन्होंने इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का आभार व्यक्त किया। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सुल्तानगंज में एयरपोर्ट बनाने का काम शुरू करने की घोषणा की है। नप सभापति ने एयरपोर्ट निर्माण की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री सहित डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सहित वरीय नेताओं का आभार व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...