भागलपुर, जून 26 -- सुल्तानगंज।निज संवाददाता श्रावणी मेला से जुड़े कारोबारी मेला की तैयारी में जोर-शोर से जुटे हैं। हरे बांस से कांवर फट्टी बनाने वाले यहां के दर्जन भर कारोबारियों ने कांवर फट्टी बनवाना शुरू कर दिया है। इस कारोबार से जुड़े कारोबारियों ने बताया कि दो दशक पहले तक कांवर फट्टी बनाने का कार्य कोलकाता में होता था। यहां के कांवर दुकानदार कोलकाता से फट्टी लाकर बेचते थे। अब स्थानीय स्तर पर ही कांवर फट्टी बनाने का कार्य किया जाता है। इस कारोबार से लगभग दो दर्जन कारोबारी कांवर फट्टी तैयार करते हैं। जो मेला प्रारंभ होने के कई दिनों पहले शुरू कर देते हैं। कांवर फट्टी तैयार करने में सात अलग-अलग किस्मों की हरे बांस का आयात उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया के अलावा झारखंड के गोड्डा और दुमका जिले...