भागलपुर, नवम्बर 29 -- सुल्तानगंज, निज संवाददाता सुल्तानगंज में जाम से लोगों को निजात नहीं मिल रहा है। शुक्रवार को भी मुख्य चौक और अन्य सड़कों पर जाम लगने से लोगों की परेशानी बढ़ गई। स्टेशन रोड की जर्जर सड़क बनाए जाने को लेकर गिराए गए निर्माण सामग्री के कारण वाहनों की आवाजाही अपर रोड में बढ़ गई है। दोपहर काफी संख्या में वाहनों के प्रवेश करने से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। स्टेशन रोड पर सड़क निर्माण कार्य के कारण मार्ग संकरा हो गया है। अधिकांश वाहनों की आवाजाही मुख्य सड़क एनएच से हो रही है। इस रोड पर वाहनों के बढ़ते दबाव और एनएच-80 स्थित सब्जी मंडी में सड़क के दोनों ओर लगी दुकानों ने रास्ते को और संकरा कर दिया। इससे आम लोगों और स्कूली बच्चों को बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारों का कहना है कि जाम बढ़ने का एक बड़ा कारण टोटो ...