भागलपुर, जून 26 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता श्रावणी मेला में आने वाले कांवरियों को जर्जर सड़क और सड़क पर बने गड्ढों का सामना करना नहीं पड़े, इसके लिए अधिक पहल की आवश्यकता है। शहर के स्टेशन रोड की जर्जर सड़क पर नाले के पानी से जलजमाव से मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर कई गड्ढे पैदल चलने वालों को परेशानी दे रहा है। पैदल पथ के साथ वाहन लेकर आने वाले कांवरियों को गड्ढे का अहसास नहीं होने से भी परेशानी होगी। सड़क की हालत काफी दयनीय होने से आम लोग परेशान है। बाइपास रोड में कई गड्ढे हैं। जिसमें जलजमाव है। स्टेशन रोड की हालत ऐसी है कि वाहन चालक नियमित परेशान हो रहे हैं। आम लोग पैदल चलने में मुश्किल का सामना कर रहे हैं। मरम्मत कार्य अब तक प्रारंभ नहीं हो पाने के कारण बचे समय में काम पूरा करने की चुनौती बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...