भागलपुर, मई 4 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता अजगैबीनाथ साहित्य मंच सुल्तानगंज के बैनर तले शनिवार संध्याकालीन कवि गोष्ठी का आयोजन मंच के अध्यक्ष भवानंद सिंह प्रशांत की अध्यक्षता में किया गया। संचालन समन्वयक मनीष गूंज कर रहे थे। जिसमें बरियारपुर से संजीव प्रिरदर्शी उपस्थित थे। सर्व प्रथम शशि आनंद अलबेला ने सुनाया- तेरा उस बज्म में फिर से बुलाना, बहुत मुश्किल है मेरा लौट आना। कवियित्री उषा किरण साहा ने अपने मार्मिक गीत में बेटी की वेदनाओं को अंगिका में प्रस्तुत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...