भागलपुर, दिसम्बर 6 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता खादी भंडार प्रांगण में शनिवार को राजद द्वारा समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में संपन्न विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के राजद प्रत्याशी की हार की समीक्षा की गई। इस अवसर पर राजद कार्यकर्ताओं ने डॉ. भीमराव आंबेडकर का परिणिर्मान दिवस मनाते उन्हें याद किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष विवेकानंद यादव एवं संचालन शाहकुंड प्रखंड अध्यक्ष कन्हाई प्रसाद सिंह ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला राजद अध्यक्ष चन्द्रशेखर प्रसाद यादव, महागठबंधन से राजद प्रत्याशी रहे चंदन कुमार सिन्हा, बालश्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. चक्रपाणि हिमांशु, पूर्व विधायक फणीन्द्र चौधरी सहित राजद के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे।हार के कारणों को लेकर मंथन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...