भागलपुर, अगस्त 10 -- सुल्तानगंज।निज संवाददाता भाई-बहन के असीम प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन शनिवार को प्रखंड क्षेत्र में उत्साहपूर्वक मनाया गया। सुबह राखी की दुकानों में बहनें आती रही तो मंदिरों में भी रक्षा सूत्र बंधवाने के लिए लोग पहुंचे। अधिकांश घरों में सुबह से बहनें पूजा पाठ के बाद भाईयों की कलाई पर राखी बांधने की तैयारी में लगी रहीं। वहीं बाजार से गिफ्ट की खरीददारी भी खूब हुई। कई बहनों ने उपवास रख भाई को तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी और मुंह मीठा कराकर कलाई पर राखी बांधीं। आदर्शनगर की तनुजा, गुड्डी, गूंजन, नन्हीं ने बताया कि रक्षा बंधन का इंतजार साल भर करते हैं। भाई जो उपहार देता है वह स्वीकार करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...