भागलपुर, दिसम्बर 6 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता नगर परिषद में प्रवेश करने वाले तीन सीमा पर प्रवेश द्वार बनाया जायेगा। नगर के सौदर्यींकरण के साथ कई विकास कार्य की योजना बनायी गयी है। प्रवेश द्वार निर्माण को लेकर शुक्रवार को पहल तेज कर दी गई है। नप के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने बताया कि लगभग दो करोड़ से प्रवेश द्वार का निर्माण कराया जायेगा। ये कार्य शिवशंकर कॉन्ट्रैक्ट प्रा लि, पटना द्वारा किया जाना है। कृष्णगढ़ कार्यस्थल पर मिले इस कंपनी के साइट इंजीनियर रोहित राज ने बताया कि आज जगह चिह्नित किए जाने के साथ मापी, मिट्टी जांच, साटड प्रशिक्षण इत्यादि का कार्य प्रारंभ हो गया है। सभापति ने बताया कि आगामी 2026 श्रावणी मेला के पूर्व तक नगर के तीनों सीमा पर प्रवेश द्वार बन जाने की संभावना है। उन्होंने बताया कि लगभग दो करोड़ लागत से बनने वाली ...