भागलपुर, जनवरी 24 -- सुल्तानगंज, संवाददाता। सुल्तानगंज स्थित मुख्य चौक बाजार में सरस्वती पूजा को लेकर शुक्रवार को भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। पूजा को लेकर बाजार में खरीदारी के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे छोटे और बड़े वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। देखते ही देखते पूरा चौक क्षेत्र जाम की चपेट में आ गया और आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।जाम की गंभीर स्थिति को देखते हुए भाजपा नेता संजय चौधरी और रंजीत साह मौके पर पहुंचे और ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर जाम हटाने में जुट गए। यातायात सामान्य हो सका।स्थानीय लोगों के अनुसार जाम का मुख्य कारण मुख्य चौक बाजार से घाट रोड की ओर सड़क किनारे बन रहा नाला था, जिसके चलते सड़क संकरी हो गई थी। वहीं दूसरी ओर सड़क किनारे सब्जी विक्रेताओं द्वारा किए गए अतिक्रमण ने स्थिति को और बिगाड़ ...