भागलपुर, सितम्बर 13 -- सुल्तानगंज में नियमित लग रहा जाम, यहां की नियती बन गई है। जाम नहीं लगे इसके लिए कोई ठोस पहल प्रशासन की ओर से नहीं की जा रही है। जाम से बाजार करने आए आम लोगों सहित राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। शुक्रवार को मुख्य चौक सहित घाट रोड, स्टेशन रोड, थाना रोड, अपर रोड में रह-रह कर वाहनों की लंबी कतार लग जाने से आमजन घंटों जाम में फंसते रहे। स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क चौड़ीकरण तो कर दिया गया है, लेकिन इसके बाद भी जाम की समस्या बनी हुई है। दरअसल, सड़क के दोनों ओर सब्जी विक्रेताओं और छोटे दुकानदारों ने अतिक्रमण कर दुकानें सजा ली हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...