भागलपुर, जुलाई 8 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता मशाल का शुभारंभ कृष्णानंद स्टेडियम में सोमवार को किया गया। उद्घाटन विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल और नगर परिषद के सभापति राजकुमार गुड्डू ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसमें प्रखंड के 22 संकुल से चयनित अंडर,14 और अंडर 16वर्ष के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, लेखापाल, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...