भागलपुर, फरवरी 22 -- सुल्तानगंज।निज संवाददाता प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में महाशिवरात्रि के पूर्व स्थानीय शाखा सुल्तानगंज के सभागार में शुक्रवार को 89 वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव आयोजित किया गया। बीके निरंजन ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ केक काटकर एवं झंडोत्तोलन कर किया गया।शाखा संचालिका बीके रीना ने बताया कि शिव भक्तों को शक्ति प्राप्त करने की विधि और शिव परमात्मा से संबंध रखने के लिए यह कार्यक्रम रखा गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजयोगिनी अनिता दीदी रहीं। उन्होंने बताया कि शिव का दिव्य अवतरण होने पर ही‌‌ महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाता है। संसार में जब धर्म की अति ग्लानि हो जाता है तब शिव धरा पर अवतरित होकर सत्य ज्ञान देकर स्वर्णिम भारत का निर्माण करते हैं। बीके प्रवीर के गीत संगीत से श्रोता भावविभोर होते रहे...