भागलपुर, सितम्बर 7 -- भागलपुर। सिख धर्मावलंबियों का एक दल शनिवार शाम डीएम के दफ्तर में मुलाकात कर सुल्तानगंज में गंगा किनारे की जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने की मांग की। इन लोगों का कहना है कि गंगा किनारे की कुछ जमीन गुरुद्वारे के नाम है। धर्मावलंबियों ने कुछ ब्योरा भी दिया है। डीएम ने जांच कराने का आश्वासन देकर इन धर्मावलंबियों को सहयोग करने की बात की। इधर, सिख धर्मावलंबियों ने मुलाकात के बाद निकलने के दौरान मीडिया से बात करने से इनकार किया है। अधिकारी भी इस मामले में कुछ कहने से बचते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...