भागलपुर, जुलाई 8 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता घाट रोड स्थित मंटू मंडल के गोदाम में सोमवार की रात 2 बजे आग लग गई। आग देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आग पूरे गोदाम को अपने आगोश में ले लिया। गोदाम में रखी बाइक, साइकिल, पंखे, होटल का सामान और कांवर बनाने आदि का सामान जलकर राख हो गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन आग की लपटे इतनी तेज थी कि लोगों में कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। आग लगने की सूचना थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सुल्तानगंज, शाहकुंड और भागलपुर से दमकल की गाड़ी पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पीड़ित ने बताया कि आग कैसे लगी इसका सही कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...