भागलपुर, नवम्बर 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ. ललित नारायण मंडल ने जीत के बाद कहा कि सुल्तानगंज एक कृषि प्रधान इलाका है। हर किसानों के खेत में सिंचाई व छात्रों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मेरी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि एनडीए का मेनिफेस्टो को विधानसभा क्षेत्र में लागू करना है। वहीं श्रावणी मेला क्षेत्र सुल्तानगंज को पर्यटन के क्षेत्र में ऊंचाई पर ले जाना उनकी प्राथमिकता है। सुल्तानगंज का नाम बदलकर अजगैवीनाथ धाम करने का प्रस्ताव नगर परिषद में पास हो गया है। इस प्रस्ताव को राज्य सरकार के पास भेजा गया है। वहीं सुल्तानगंज क्षेत्र की अन्य मांग को वह विधानसभा के पटल पर रखते रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...