भागलपुर, जून 1 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता नगर परिषद क्षेत्र में कचरा संग्रहण और कूड़ा उठाव का कार्य में लगे एनजीओ के सफाईकर्मियों ने शनिवार को अपनी हड़ताल समाप्त दी। मजदूर बकाए भुगतान की मांग को लेकर हड़ताल पर थे। बताया जा रहा है कि एनजीओ द्वारा समय सीमा निर्धारित कर भुगतान की बात कही गई है। जिसपर सफाई कर्मी मान गए तथा भुगतान का समय देते अपने काम पर लौट गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...