भागलपुर, जुलाई 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सावन की पहली सोमवार को बाबा वैद्यनाथ को जल अर्पण करने के लिए हजारों डाक बम रविवार को सुल्तानगंज गंगा घाट से जल भरकर रवाना हुए। साथ ही सामान्य बमों की संख्या भी काफी अधिक थी। एक तरह से सुल्तानगंज में कांवरियों का सैलाब उमड़ पड़ा था। इस दौरान सुल्तानगंज की हर गली और मोहल्ले बोल बम के उद्घोष से गुंजायमान हो रहा था। काफी संख्या में डाक बम के आने के मद्देनजर जिला प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम किए थे। देवघर जाने वाले डाक बम हो या बोल बम सभी एक सुर में बोल बम, बोल बम करते हुए आगे बढ़ रहे थे। रास्ते में कांवरियों के लिए जगह-जगह पेयजल, साफ-सफाई और शौचालय की व्यवस्था की गयी थी। गंगा घाटों से लेकर सुल्तानगंज मुख्य मार्ग और गली मोहल्लों तक और कांवरिया पथ पर पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी। हर पोस्ट पर एक डीए...