बांका, दिसम्बर 3 -- बांका, निज प्रतिनिधि। सुल्तानगंज भाया कटोरिया- देवघर रेल परियोजना को धरातल पर उतारने का रास्ता साफ हो गया है। इस परियोजना को 20 पहले ही स्वीकृति मिल गई थी। लेकिन इस परियोजना के लिए फंड नहीं मिलने से सर्वे और डीपीआर बनाने के बाद इसकी फाइल ठंडे बस्ते में बंद हो गई थी। अब जब रेलवे बोर्ड से इस परियोजना पर काम करने की सहमति मिल गई है तो फिर से तमाम रिपोर्ट्स और सर्वे का अध्ययन किया जा रहा है। इसको लेकर रेलवे निर्माण विभाग के कार्यालय में पूर्व कराए गए सर्वे सहित अन्य दस्तावेज निकाल कर उसकी कुंडली खंगाली जा रही है। फिलवक्त सर्वे के मुताबिक अलाइटमेंट, बजट और अन्य कार्यों का आंकलन किया जाएगा। इसके बाद इस परियोजना में टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पूरी संभावना है कि डीपीआर भी रिवाइज हो सकता है। हालांकि, अब आवंटन मिल जाएगा औ...