भागलपुर, मई 29 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता सुल्तानगंज प्रखंड के ग्राम पंचायतों में चिह्नित स्थानों पर बुधवार को तीसरे दिन आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अभियान का विशेष शिविर लगाया गया। कार्यक्रम के सफल कार्यान्वयन के लिए उड़नदस्ता टीम भ्रमण शील रही। पंचायत के विभिन्न चिह्नित स्थानों पर लगाए गए विशेष शिविर में नोडल पदाधिकारी, सह नोडल पदाधिकारी आदि को लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...