भागलपुर, मई 10 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुल्तानगंज में भी सतर्कता और सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुल्तानगंज पुलिस संदिग्धों पर नजर रख रही है। इधर रेलवे स्टेशन पर भी आरपीएफ और जीआरपी सुरक्षा के प्रति गंभीर दिख रही है। सुल्तानगंज पुलिस अजगैवीनाथ मंदिर, गंगा घाट सहित सभी धर्म स्थल, बस पड़ाव पर सुरक्षा बढ़ा दी है। होटल, लॉज के साथ-साथ वाहन चेकिंग की जा रही है। थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि आसूचना संकलन किया जा रहा है। गश्ती में तेजी लाई गई है। साथ ही संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...