मैनपुरी, दिसम्बर 29 -- प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के तत्वावधान में नगर के रामलीला मैदान पर आयोजित बेसिक प्रीमियर लीग में सोमवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में सुल्तानगंज डायनामाइट ने कैप्टेन कैलिबर को 7 विकेट से पराजित किया, जबकि दूसरे मैच में बेवर राइजिंग चैंपियंस ने रॉयल चैलेंजर्स भोगांव को 8 विकेट से शिकस्त दी। पहले मुकाबले में कैप्टेन कैलिबर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डायनामाइट टीम ने 12 ओवर में 125 रन बनाकर जीत दर्ज की। शानदार प्रदर्शन के लिए सचिन शाक्य को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स भोगांव ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 120 रन बनाए, जिसमें अनुरुद्ध ने 47 रन की पारी खेली। जवाब में बेवर राइजिंग चैंपियंस न...