लखीसराय, जुलाई 26 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। किऊल स्टेशन बोल बम के नारों से गूंज रहा है। खासकर शुक्रवार को कांवरियों की ज्यादा भीड़ स्टेशन पर उमड़ रही है। ट्रेनो में पैर रखने की जगह नहीं मिल रही। बोगी में चढ़कर कांवरिए सुल्तानगंज तक की यात्रा कर रहे हैं। प्लेटफार्म से लेकर रेलवे पटरीयों तक कांवरिए ही कांवरिए ही दिख रहे हैं। श्रावणी मेले के दौरान करीब 10 हजार कांवरिए किऊल से सुल्तानगंज की यात्रा प्रत्येक दिन करते हैं। रेलवे द्वारा श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों के परिचालन करने से भी यात्रियों को परेशानी हो रही है। किऊल से सुल्तानगंज तक की 74 किमी की यात्रा मुश्किल हो गई है। श्रावणी मेले के लिए इस साल किऊल के रास्ते श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चली। सावन में कांवरियों-यात्रियों की किऊल स्टेशन पर होने वाली भीड़ को सुविधा देने के लिए दानापुर के डीआरएम ...