भागलपुर, सितम्बर 11 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता नगर परिषद वार्ड 25में जल नल योजना से लगाए गए बोरिंग में खराबी आ जाने से वार्ड के लगभग चार सौ परिवार 11 दिनों से पेयजल से वंचित रह रहे हैं। वार्ड पार्षद 25 कृष्ण कुमार ने नप कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र देकर बंद बोरिंग चालू कराने का अनुरोध किया है। पार्षद ने बताया कि आज 11 दिन बीतने को है। बोरिंग बंद पड़ा है। लेकिन संवेदक उसे चालू करने कि दिशा में कोई पहल नहीं कर रहा है। संवेदक को फोन करने पर फोन बंद मिलता है। पदाधिकारी और कर्मी से भी शिकायत की है। नप की ओर से मनमाने तरीके से टैंकर भेजा जाता है, जो लोगों की प्यास बुझाने के लिए पर्याप्त नहीं है। वार्ड 25 की जनता वार्ड 26 से पानी लाकर अपनी प्यास बुझा रही है। नप की संपन्न सामान्य बैठक में भी इस समस्या को प्राथमिकता से रखा गया। लेकिन समस्या का सम...