भागलपुर, दिसम्बर 6 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। सुल्तानगंज के गंगाजल से बांका और मुंगेर में पानी की उपलब्धता सुधरेगी। बांका बदुआ और मुंगेर के खड़गपुर जलाशय की आद्री द्वारा समर्पित सामाजिक आकलन प्रतिवेदन (एसआईए रिपोर्ट) पर विशेषज्ञों ने अपनी राय से जिला प्रशासन को अवगत कराया है। विशेषज्ञों ने मूल्यांकन रिपोर्ट में इस प्रोजेक्ट को खेती, आबादी के हिसाब से यातायात नियंत्रण व जलवायु के लिए सही बताया है। विशेषज्ञों ने मुआवजे के लिए गांवों में शिविर लगाने का सुझाव दिया है। इस प्रोजेक्ट के लिए कमरगंज में 19.07 और गनगनिया में 0.14 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। बता दें कि इस परियोजना का उद्देश्य बाढ़ अवधि में गंगा नदी के अधिशेष जल को पाइपलाइन के जरिए दोनों जलाशयों में पहुंचाना है। मूल्यांकन रिपोर्ट में विशेषज्ञों ने बताया कि प्रस्तावित परियोज...