भागलपुर, दिसम्बर 18 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। सुल्तानगंज-कटोरिया नई लाइन पर ट्रेनों की अधिकतम स्पीड 130 किमी प्रतिघंटे होगी। यह ब्रॉडगेज लाइन होगी और इस नई लाइन के निर्माण के लिए डिजाइन, डीपीआर और सर्वे के लिए जो टेंडर किया गया है उसमें इसी आधार पर तमाम प्रावधान करने की गाइडलाइन साथ में दी गई है। इसके लिए ट्रैक की कटेगरी भी उच्च दर्जे की होगी। जो मानदंड तय किए गए हैं उसके अनुसार पूरी लाइन में 60 किलो प्रतिमीटर वाले ट्रैक का इस्तेमाल किया जाएगा। यह ट्रैक कटेगरी बेहतर मानी जाती है तो इसपर राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें चल सकती हैं। पूरी रेल लाइन के निर्माण में जगह-जगह जरूरत के अनुरूप कर्व या स्टेशन एवं हॉल्ट पर जो लूप लाइन तैयार किए जाएंगे, उसके लिए इन मानदंडों का पालन किया जाएगा। यात्री ट्रेनों की रफ्तार 130 किमी प्रतिघंटे रह सकती है त...