बांका, नवम्बर 13 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। सुल्तानगंज से कटोरिया होते हुए देवघर तक जाने वाला मुख्य मार्ग आज बदहाली की मिसाल बन चुका है। यह सड़क धार्मिक, सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है, क्योंकि यही रास्ता वाहन द्वारा बाबा बैद्यनाथ धाम जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं की प्रमुख यात्रा-पथ है। इसके अलावा यह मार्ग भागलपुर, बांका और देवघर जिलों को जोड़ने वाली एक अहम कड़ी भी है। लेकिन वर्तमान में इसकी हालत ऐसी हो गई है कि वाहन चालक यह तक नहीं पहचान पाते कि सड़क कहाँ है और गड्ढा कहाँ से शुरू होता है। बारिश का मौसम बीते महीनों पहले खत्म हो चुका है, मगर सुल्तानगंज से देवघर तक सड़क पर जलजमाव और गड्ढों के निशान आज भी साफ दिखाई देते हैं। जगह-जगह सड़क की परत उखड़ चुकी है। कई स्थानों पर डामर पूरी तरह बह गया है और सिर्फ मिट्...