मैनपुरी, सितम्बर 22 -- नगर के भोगांव-मैनपुरी रोड स्थित औद्योगिक संस्थान के खेल मैदान पर चल रही टीचर्स प्रीमियर लीग में सोमवार को सुल्तानगंज अर्बन और मैनपुरी लेजेंड्स के बीच रोमांचक क्रिकेट मैच खेला गया। सुल्तानगंज ने मैनपुरी लेजेंड्स को एक विकेट से हराकर जीत दर्ज की। टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का निर्णय लेते हुए सुल्तानगंज ने मैनपुरी को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। मैनपुरी की टीम 15 ओवर में सभी विकेट खोकर 149 रन बना सकी। कुल प्रताप ने 39 और नमन तिवारी ने 30 रन का योगदान दिया। सुल्तानगंज की ओर से जीतू ने चार तथा राहुल देव ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुल्तानगंज की टीम ने आखिरी ओवर में 9 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। भारत चौहान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पांच छक्कों की मदद से 65 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई। मैनपुरी की ओर से कुल प...