भागलपुर, फरवरी 22 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता नगर परिषद में पहली बार मिनी जल जांच प्रयोगशाला का उद्घाटन किया गया। यह पहल नगर परिषद और वॉटरएड इंडिया के सहयोग से की गई है, जिसके तहत अब यहां के निवासी अपने पानी की गुणवत्ता की जांच कर सकेंगे। इस प्रयोगशाला का उद्घाटन शुक्रवार को नगर परिषद के सभापति राजकुमार गुड्डू ने की। इस मौके पर वार्ड पार्षद और नगर परिषद कर्मी सहित वॉटरएड इंडिया की टीम उपस्थित थी। यह प्रयोगशाला पानी की गुणवत्ता की निगरानी करने में मदद करेगी और नागरिकों को सुरक्षित पेयजल मुहैया कराने में मदद करेगी। इसके साथ ही शिकायत निवारण केंद्र की शुरुआत भी नगर परिषद में वाटर एड के सहयोग से किया गया। जिसका उद्घाटन नगर परिषद के सभापति ने किया। टोल फ्री नम्बर जारी किया गया है। 07971549010 टोल-फ्री नंबर पर कॉल कर पानी आपूर्ति, स्वच्छता और ...