भागलपुर, जून 1 -- सुल्तानगंज। सुल्तानगंज-जमालपुर पर शनिवार की शाम अप दुमका-पटना एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गया। आरपीएफ ने बताया कि पश्चिमी छोर के रेलवे ओवरब्रिज अप लाइन के किमी 330 के 29के समीप एक वृद्ध व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सुल्तानगंज थाना शव को कब्जे में ले लिया है। अज्ञात को ज्ञात किये जाने का प्रयास किया जा रहा है। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया की मृतक का उम्र लगभग 60 वर्ष है। जिसे पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी की जारही है। मृतक की पहचान नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...