प्रयागराज, जुलाई 5 -- प्रयागराज। सुलेमसराय इलाके में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक गाय की दर्दनाक मौत हो गई। शुक्रवार रात हुई बारिश के दौरान बिजली के पोल पर करंट आ गया। इसी दौरान सड़क से गुजर रही गाय उसकी चपेट में आ गई। करंट लगते ही मौके पर ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया। तुरंत बिजली विभाग को सूचना दी गई, जिस पर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बिजली कनेक्शन काटा। हालांकि, हादसे के घंटों बाद भी मवेशी का शव मौके पर पड़ा रहा, जिससे आसपास के लोग डरे हुए हैं। मोहल्लेवासियों ने बताया कि पहले भी कई बार बिजली पोलों में करंट की शिकायत की गई थी, लेकिन विभाग ने लापरवाही बरती। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई होती तो यह हादसा टाला जा सकता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...