लातेहार, सितम्बर 6 -- लातेहार,प्रतिनिधि। सरस्वती विद्या मंदिर में कक्षा प्रथम से पंचम तक के भैया बहनों के बीच हिंदी एवं अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने बताया कि हिंदी सुलेख प्रतियोगिता के विभिन्न कक्षाओं के विजेता कक्षा प्रथम ,प्रथम स्थान विभांशु राज, ऋद्धि शाह द्वितीय आर्या सहाय, निशांत कुमार तृतीय शौर्य वीर, आर्चिका वैभव ,कक्षा द्वितीय‌ प्रथम स्थान आराध्या गुप्ता,द्वितीय अराधना कुमारी‌ ,तृतीय परी कुमारी ,कक्षा तृतीय प्रथम स्थान आस्था द्वितीय पलक कुमारी तृतीय प्रियांश चंद्रवंशी कक्षा चतुर्थ प्रथम स्थान रुपाली कुमारी, द्वितीय गुंजन कुमारी ,तृतीय शिम्पी कुमारी कक्षा पंचम प्रथम स्थान शिक्षा रानी द्वितीय सुशील कुमार तृतीय आदित्य कुमार को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए सम्मानित किया। इसक...