बलरामपुर, जुलाई 18 -- बलरामपुर, संवाददाता। नगर शिक्षा संसाधन केंद्र से संचालित आदर्श कंपोजिट विद्यालय में जूनियर स्तर पर सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छठवीं में अरनव कनौजिया, सातवीं में पिंकी वर्मा एवं आठवीं में रीफा खान अव्वल रही। बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देश पर प्रधानाध्यापिका सलमा खान की निगरानी में सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के छठवीं से आठवीं तक के छात्र शामिल हुए। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों को सुंदर लेखन की ओर आगे बढ़ाना रहा। इसमें छठवीं कक्षा में प्रथम स्थान अरनव कनौजिया, द्वितीय स्थान आरती व तृतीय स्थान आशुतोष पांडेय को मिला। सातवीं में प्रथम स्थान पिंकी वर्मा, द्वितीय मानसी मौर्य व तीसरा स्थान पर एल्फी को मिला। इसी क्रम में आठवीं कक्षा में रीफा खान प्रथम, तेजस्वी...