सीतापुर, नवम्बर 22 -- लहरपुर, संवाददाता। बालिकाओं को सशक्त और आत्म निर्भर बनाने के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में शनिवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र पर महक कार्यक्रम के तहत बालिकाओं के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीईओ ‌सुरेन्द्र नाथ प्रजापति ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व शिक्षा अनवर अली उपस्थित रहे। इस मौके पर सुलेख, रंगोली, कला, योगा, भाषण और गायन आदि प्रतियोगिताओं में विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका त्रिवेंद्रम चौधरी, नूर सबा व शिल्पी सिंह ने किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि देश और समाज की तरक्की के लिए बालिकाओं को शिक्षित, सशक्त और आत्म निर्भर होना आवश्यक है। इस मौके पर एआरपी ऋषिकेश बाजपेई, अंकुर शुक्ला, शालिनी, अर्पित त्रिवेदी, आलोक वर्मा आदि मौजूद रहे हैं।

हिंदी हिन्द...