मुरादाबाद, नवम्बर 27 -- ब्लॉक संसाधन केंद्र पर गुरुवार को दिव्यांग क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सुलेख, निबंध और गायन प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। ब्लॉक संसाधन केंद्र पर गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार बॉस के मार्गदर्शन में तहसील स्तरीय दिव्यांग क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।प्रतियोगिता में विकास क्षेत्र ठाकुरद्वारा तथा डिलारी के विभिन्न विद्यालय के दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व एआरपी पीयूष कुमार प्रशांत और राकेश कुमार अध्यक्ष जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सर्वप्रथम छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। ब्लॉक व्यायाम शिक्षक भीम सिंह औ...