पलामू, सितम्बर 11 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के रेहला थाने के सुलूमदाग गांव में 36 वर्षीय उमेश यादव की संदिग्ध परिस्थिति मौत हो गयी है। मृतक के परिजनों ने गांव के ही एक महिला समेत दो लोगों के विरुद्ध शराब में जहर देकर मारने की प्राथमिकी कराई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। थाना प्रभारी गुलशन बिरुआ ने बताया कि मृतक के परिजन ने गांव के ही सुरेंद्र यादव व बेबी देवी के विरुद्ध शराब में जहर देकर मारने की प्राथमिकी कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि मृतक के परिजनों ने यह भी पुलिस को बताया है कि आरोपी महिला के साथ पिछले दस वर्षों से उसका अनैतिक संबंध चल रहा था। इसका कई बार विरोध भी हुआ था वावजूद वह अपनी हरकत से बाज नहीं आ ...