सहरसा, जनवरी 12 -- सहरसा, गुलशन कुमार। सुलिन्दाबाद में शहर के शंकर चौक समीप स्थित सब्जी मंडी शिफ्ट होगी। सब्जी मंडी के लिए दस कट्ठा जमीन सुलिन्दाबाद मौजा में सहरसा-सोनवर्षा कचहरी मार्ग में देखी गई है। डीएम दीपेश कुमार के निर्देश पर कहरा सीओ सौरव कुमार ने सब्जी मंडी के लिए सुलिन्दाबाद मौजा में जमीन चिन्हित किया है। वहीं जमीन की मापी भी अपनी मौजूदगी में अमीनों से कराई है। हालांकि, सब्जी मंडी के लिए दस कट्ठा की जमीन जहां चिन्हित किया गया है, वह शहर से दो किमी से अधिक दूरी पर होगी। बता दें कि अभी शहर में ओवरब्रिज निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके पाइलिंग का काम शहर के महावीर चौक, धर्मशाला रोड में भी होना है। उधर की सड़क पर कार्य के कारण आवागमन व्यवस्था बाधित होने के बाद सब्जी मंडी का वैकल्पिक मार्ग के रूप में उपयोग किया जाएगा। ट्रैफिक बढ़ेगी तो सड़...