छपरा, नवम्बर 12 -- समाज के अंतिम व्यक्ति को मिले न्याय 20 हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेले के नखास में बुधवार की शाम विधिक जागरुकता शिविर का शुभारंभ करते विधिक सेवा प्राधिकार के राज्य सचिव पवन कुमार पांडेय, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुनीत कुमार गर्ग व अन्य सोनपुर। संवाद सूत्र कानून के प्रति आम लोगों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से एशिया प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला ग्राउंड के नखास क्षेत्र में सारण जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सौजन्य से विधिक जागरूकता शिविर का विधिवत उद्घाटन बुधवार की शाम राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के सदस्य सचिव पवन कुमार पांडेय और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष व जिले के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुनित कुमार गर्ग ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने अपने संबोधन में लोक अदालतों के गठन के उद्देश्यों और कार्य...