श्रावस्ती, दिसम्बर 14 -- श्रावस्ती। पुलिस ने काउंसलिंग व संवाद के माध्यम से दो पारिवारिक विवाद सुलझाए। रविवार को पारिवारिक विवाद के समाधान के लिए परिवार मरामर्श केन्द्र की बैठक प्रभारी शिवशरन गौड़ की ओर से की गई। इस दौरान पुलिस ने पारिवारिक विवादों से मामलों की सुनवाई की साथ ही दम्पति को एक साथ बैठाकर उनकी समस्या को सुना। साथ ही विवाद के कारणों को दूर किया। इस पर सुषमा पुत्री सूर्य लाल व उसके पति अमन कुमार पुत्र रामकुमार निवासी इकौना तथा ममता देवी पुत्री इंद्रजीत यादव व उसके पति गड्ढे निवासी खैरहन सोनवा साथ रहने को राजी हो गए। जिन्हे एक साथ घर भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...