मैनपुरी, मार्च 9 -- एसपी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में परिवार परामर्श केंद्र पर शनिवार को 48 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई। केंद्र के सदस्यों ने दंपतियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और समस्याओं का निस्तारण कराकर 4 पत्रावली पर विदाई दी। पहली पत्रावली में शिवानी पुत्र राकेश कश्यप निवासी ज्योति खुड़िया की शादी पुष्पेंद्र पुत्र गोरेलाल कश्यप निवासी ग्राम पडौरा थाना कुर्रा के साथ 8 दिसंबर 2023 के साथ हुई थी। आपसी विवाद के चलते 3 माह में दोनों अलग-अलग रह रहे थे। दूसरी पत्रावली में रेखा पुत्री सरमन सिंह निवासी ग्राम अंडनी की शादी ओसान सिंह पुत्र उत्तर कुमार के साथ 4 वर्ष पूर्व हुई थी। यह 8 माह से अलग रह रहे थे। तीसरी पत्रावली में दीपिका सिकरवार पुत्री गुलाब सिंह निवासी मोहल्ला कटरा की शादी पंकज सिकरवार पुत्र रणवीर सिंह निवासी फिरोजाबाद के साथ...