सोनभद्र, सितम्बर 29 -- सोनभद्र। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला थाना राबर्ट्सगंज पर रविवार को परिवार परामर्श केंद्र में सुलह समझौते के आधार तीन दंपति एक साथ रहने को राजी हो गए। जिसके बाद राजी खुशी से लोग घर चले गए। महिला थानाध्यक्ष सविता सरोज के नेतृत्व में परिवार परामर्श केंद्र में कुल आठ प्रकरणों की सुनवाई की गई। इन प्रकरणों में महिला-पुरुषों के बीच उत्पन्न पारिवारिक विवादों को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाने का प्रयास किया गया। जिसमें से तीन प्रकरणों में दोनों पक्षों के मध्य आपसी सहमति बनाकर सुलह-समझौता कराया गया, जिससे उनके संबंधों में पुन: सामंजस्य स्थापित हुआ। दो प्रकरणों में दोनों पक्षों द्वारा अमर्यादित व्यवहार एवं शांति भंग की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए शांति भंग में चालान किया गया। तीन प्रकरणों में दोनों पक्षों के बीच सहमति न बनन...